राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर न्याय संकल्प बाईक रैली सम्पन्न
खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - “समाज के कमजोर वर्ग के लोगों तथा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को निःषुल्क विधिक सहायता केन्द्र, प्रबंध कार्यालय तथा हेल्पलाईन नंबर की जानकारियों से अवगत कराने तथा न्याय तक उनकी पहुँच सुनिष्चित कराए जाने के उद्देष्य से गुरूवार को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा द्वारा स्थानीय शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों से पैरा लीगल वालेन्टियर्स की टीम द्वारा बाईक रैली के रूप में न्याय संकल्प यात्रा निकाली र्गइं। प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री ए. के. सिंह., ने बताया कि जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष श्री एस.एस. रघुवंषी के मार्गदर्षन में “कनेक्टिंग-टू-सर्व” 10 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
अभियान के पहले दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लगभग 40 पैरालीगल वालेन्टियर्स की न्याय संकल्प यात्रा “बाईक रैली” को जिला न्यायालय परिसर से आयोजन समिति के प्रभारी एवं प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री ए.के. सिंह, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मोहन गंगराड़े, विषेष न्यायाधीष श्रीमती इंद्रा सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अतुल्य सराफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तपेष कुमार दुबे, व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्याय संकल्प यात्रा “बाईक रैली” जिला न्यायालय परिसर, खंडवा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा का झंडा बुलंद कर तीन पुलिया के पास माखनलाल चौराहा, षिवाजी चौक, अंबेडकर चौक, नगर निगम चौराहा, घंटाघर, केवलराम पेट्रोल पंप, अग्रसेन चौराहा, माता चौक पर पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा आमजन को विधिक सेवा योजनाओं के पम्पलेट्स वितरित किये गये तथा निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह हेतु हेल्पलाईन नंबर 15100 की जानकारी दी र्गइं। इस बाईक रैली का समापन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर में विधिक संगोष्ठी के रूप में किया गया। कनेक्टिंग-टू-सर्व अभियान के दूसरे दिन 10 नवंबर को प्रातः 9.00 बजेे घंटाघर, चौराहे पर कानूनी मुद्दों पर पैरालीगल वालियंटर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment