सिंगाजी थर्मल पावर स्टेषन में भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा रोजगार
खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री उदय सिंह ने बताया कि जिले में स्थित सिंगाजी थर्मल पावर स्टेषन दोंगालिया में सुरक्षा कर्मियों के 11 व गनमेन के 9 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए डीजीआर दर से वेतन दिया जायेगा। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक इन पदों की भर्ती के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खण्डवा में उपस्थित होकर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0733-2228311 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment