मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाईन भी दर्ज करा सकते हैं
खण्डवा 10 नवम्बर, 2017 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान इन दिनों जारी है। इस कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम प्राथमिकता से जोड़े जाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए नेषनल वोटर सर्विस पोर्टल बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके लिए ूूूण्दअेचण्पद पोर्टल पर जाकर एप्लाय ऑनलाईन फोर रजिस्ट्रेषन न्यू वोटर पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद फार्म नम्बर 6 खुल जायेगा। इच्छुक व्यक्ति इस फार्म 6 में चाही गई जानकारी ऑनलाईन दर्ज कर सकते है। इसके साथ आवेदक जन्म तिथि के प्रमाण के लिए अपनी मार्कषीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, पेन कार्ड की सॉफ्टकाफी पहले से तैयार रखना होगी, साथ ही अपने निवास संबंधी प्रमाण के लिए राषन कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्षन पासबुक या बैंक पासबुक की सॉफ्टकाफी ऑनलाईन अपलोड करना होगी। जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो को अपनी-अपनी संस्थाओं में ब्रान्ड एम्बेसेडर नियुक्त करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देष दिए गए है।
No comments:
Post a Comment