AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 November 2017

’’पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी कानूनी जानकारी ’’

’’पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी कानूनी जानकारी ’’

खण्डवा 10 नवम्बर, 2017 -  ‘‘समाज के कमजोर वर्ग तथा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय मिल सकें, महिलाओं से छेड़खानी, षिक्षा का अधिकार, कानून की जानकारी सबको होना चाहिए, निःषुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजना, बच्चों की तस्करी, दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचित करने जैसे कानूनी विषयों पर आमजन में जागरूकता लाने के उद्देष्य से शुक्रवार को घंटाघर चौराहे पर पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया गया। दस दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के दूसरे दिन यह कार्यक्रम मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार एवं जिला एव सत्र न्यायाधीष श्री एस.एस. रघुवंषी के मार्गदर्षन में प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री ए. के. सिंह एवं विषेष न्यायाधीष श्रीमती इंद्रा सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्षन के पूर्व निःषुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह योजना पर आधारित निमाड़ी लोकगीत की प्रस्तुति ढोल मंजीरे आदि के साथ दी गई तथा उन्हें निःषुल्क कानूनी सहायता के प्रावधानों से अवगत कराया गया।  नुक्कड़ नाटक के पश्चात् विधिक सेवा योजनाओं की पम्पलेट्स वालेन्टियर्स द्वारा वितरित की गई।  इसी तरह खण्डवा शहर के घंटाघर तथा जिला न्यायालय परिसर एवं कलेक्टर परिसर के पास स्थित स्थल पर मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय खंडवा के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा षिक्षा के अधिकार एवं बाल श्रम विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

No comments:

Post a Comment