29 नवम्बर को आयोजित होगा स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन
कलेक्टर श्री सिंह ने की तैयारियांे की समीक्षा
खण्डवा 8 नवम्बर, 2017 - प्रदेष के युवाओं को कौषल विकास एवं स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिए प्रदेष के सभी जिलों में नवम्बर माह में मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में खण्डवा जिला मुख्यालय पर आगामी 29 नवम्बर को जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित उद्योग विभाग, जिला पंचायत, अन्त्योवसायी, तकनीकी षिक्षा, कृषि, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि 29 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस स्वरोजगार मेले के लिए सभी आवष्यक तैयारियां अभी से करें तथा कोषिष करें कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी इस जिला स्तरीय मेले के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देष दिए कि इस मेले में मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना , मुख्यमंत्री कौषल्या योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर संबंधित हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दिलाई जाये। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार दिलाने के लिए इस स्वरोजगार मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक मंे निर्देष दिए कि स्वरोजगार मेले केे साथ विकास प्रदर्षनी का आयोजन भी किया जाये, जिसमंे स्वरोजगार योजनाआंे में लाभान्वित हो चुके हितग्राहियों की सफलता की कहानी तथा सफल हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्षनी भी लगाई जाये। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला रोजगार अधिकारी को निर्देष दिए कि इस स्वरोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाये जो कि जिले के युवाओं को मेला स्थल से अपनी कम्पनियों में रोजगार के लिए चयनित कर सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व युवा उद्यमी योजना आदि में हितग्राहियों का मौके पर ही चयन कर उन्हें कार्यक्रम के दौरान ही ऋण स्वीकृति तथा ऋण वितरण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये जाये।
No comments:
Post a Comment