AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 February 2015

नेषनल डिवार्मिंग डे आज स्कूलों में खिलाई जायेंगी कृमिनाषक की गोली

नेषनल डिवार्मिंग डे आज
स्कूलों में खिलाई जायेंगी कृमिनाषक की गोली

खण्डवा (09फरवरी,2015) -  जिले में मंगलवार को नेषनल डिवार्मिंग डे मनाया जाएगा। जसके अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक  के सभी बच्चों कृमिनाषक की गोली  स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर खिलाई जायेगी । क्योंकि कृमि संक्रमण का स्वास्थ्य एवं पोषण पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे कृमि संक्रमण बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति को हानि पहुंचाता है। पोषण उत्तको से भोजन लेते है, शारीरिक विकास एवं वृद्धि पर असर डालते है, शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषण तत्वों को खा लेते है जिससे खून की कमी, कुपोषण और वृद्धि में रूकावट आ जाती है । गोलकृमि आंत में विटामिन ए को अवषोषित कर लेते है । इससे  बचने के लिए खाने के पहले व शोच के बाद साबुन से हाथ धोएॅं, फल व सब्जियों को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह से धोएॅं, साफ पानी या उबवलकर पानी पीऐं, जुते पहने, नाखून साफ व छोटे रखे, खुली जगह शोच न करंे शौचालय का प्रयोग करें।  कृमि नियंत्रण से बच्चों को होेने वाले फायदे जैसे वह प्रतिदिन स्कूल जा सकते है, वह चुस्त रहते है और उनमे प्रतिरोध क्षमता बढ़ जाती है, तथा उनका विकास जल्दी होता है ।
क्रमांक/45/2015/200/वर्मा

No comments:

Post a Comment