AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 February 2015

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत पंधाना के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत
पंधाना के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन 

खण्डवा (16फरवरी,2015) - त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जनपद पंचायत पंधाना में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आंषिक संषोधन करते हुए आदेष जारी किए गए है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत पंधाना के -
बिलूद सेक्टर के लिए प्रभारी अधिकारी मध्य प्रदेष राज्य बीज प्रमाण संस्था खण्डवा प्रणय व्याय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। 
वहीं गोराडि़या सेक्टर के लिए वरिष्ट पषु चिकित्सक पषुपालन विभाग नीरज कुमुद को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार रूस्तमपुर सेक्टर के लिए सहायक यंत्री कार्यालय जल संसाधन विभाग खण्डवा शरद कुमार राय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह जमलीकला सेक्टर के लिए परियोजना अधिकारी जिला कार्यक्रम एकीकृत बाल विकास विभाग नन्दकिषोर धनोतिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं सारोला सेक्टर के लिए कार्यक्रम समन्वयन बी.एम. कृषि महाविद्यालय खण्डवा डी.के. वाणी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार बलरामपुर सेक्टर के लिए सहायक वाणिज्यकर अधिकारी कार्यालय वाणिज्यकर एस.एस. पटेल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह आरूद सेक्टर के लिए उपप्रबंधक एन.एच.डी.सी. खण्डवा सौरभ कुमार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं दीवाल सेक्टर के लिए कार्यपालन यंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्डवा बी.एस.बारस्कर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार घाटाखेड़ी  के लिए उप प्रबंधक एन.एच.डी.सी. दीनबन्धु पाठक को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह बोरगांव सेक्टर के लिए परियोजना अधिकारी जिला कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा मोहनलाल अहिरवार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके साथ ही राजौरा सेक्टर के लिए उप प्रबंधक इन्दिरा सागर पॉवर स्टेषन एन.एच.डी.स. पुनासा डी.बालाजी नायक को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं सिंगोट सेक्टर के लिए जिला प्रबंधक एम.पी.स्टेंट एग्रो स्टेषन डेव्हों. का. लि. खण्डवा जी.डी.लडढ़ा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार गांधवा सेक्टर के लिए सहायक यंत्री मध्य प्रदेष गृह निमार्ण मण्डल पी.के. मेहता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह कोहदड़ सेक्टर के लिए पषु चिकित्सक पषु पालन विभाग कडवा चौहान को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं पाडल्या सेक्टर के लिए सहायक यंत्री कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खण्डवा लाजरूम केरकटटा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार चारखेड़ा सेक्टर के लिए सहायक यंत्री न.धा.वि.स. क्रमांक 25 पुनासा हरिओम गुप्ता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह बलवाड़ा सेक्टर के लिए कार्यपालन यंत्री न.धा.वि. स. क्रमांक 13 खण्डवा आर.के. कोष्ठी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं भगवानपुरा सेक्टर के लिए सहायक यंत्री न.धा.वि.स. क्रमांक 25 पुनासा लव प्रदीप गौर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार पोखरकला सेक्टर के लिए उप प्रबंधक सिविल इन्दिरा सागर पॉवर स्टेषन नर्मदा नगर मनोज कुमार भारती को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
साथ ही जलकुंआ सेक्टर के लिए उप बीज प्रमाणिकरण अधिकारी खण्डवा उमाप्रसाद को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह गुड़ीखेडा रैयत सेक्टर के लिए महा प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र मजहर हाषमि को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं पिपलोद खास सेक्टर के लिए जिला प्रबंधक मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेषन लिमिटेड खण्डवा एम.एस.तोमर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार चंदपुर सेक्टर के लिए सहायक संचालक कृषि आत्मा विभाग नर्मदा प्रसाद कौषल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह बामंदा सेक्टर के लिए पषु चिकित्सक पषुपालन विभाग अनीस कष्यप को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके साथ ही रिर्जव में उप प्रबंधक सिविल इन्दिरा सागर पॉवर स्टेषन एन.एच.डी.सी. नर्मदानगर पुनासा विनय कुमार मिश्र और अतिरिक्त उपसंचालक पषु चकित्सा विभाग खण्डवा ए.के. पटेरिया को रखा गया है।
   सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालिक अधिकारीयों की शक्तियां प्रदत्त की जाकर सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी के सम्बन्ध में संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेड,थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुये घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानिय निर्वाचन के दूरभाष पर भी अनिवार्यतः दी जावे, व सेक्टर अधिकारी उनके मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ओके रिपोर्ट संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। 
क्रमांक/71/2015/226/वर्मा

No comments:

Post a Comment