AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 February 2015

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन की तिथि 5 मार्च तक बढाई

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन
की तिथि 5 मार्च तक बढाई

खण्डवा (26फरवरी,2015) - राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई-उपार्जन परियोजनांतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उनके पंजीयन में उल्लेखित रकबे के सत्यापन की निर्धारित तिथि 22 फरवरी 2015 से आगे बढ़ाकर 5 मार्च 2015 कर दी है। इसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर. कोठारे ने बताया कि प्राप्त निर्धारित अवधि में सभी किसानों के रकबे का सत्यापन पूर्ण न कराने के कारण सत्यापन की अवधि 5 मार्च 2015 तक बढ़ाई गई है। इसके पष्चात सत्यापन की अवधि बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। राज्य शासन ने सभी जिलों से 5 मार्च 2015 तक पंजीकृत सभी किसानो के रकबे का सत्यापन कराकर ई-उपार्जन साफ्टवेयर में प्रविष्टि कराने की अपेक्षा की है।
क्रमांक/127/2015/283/वर्मा 

No comments:

Post a Comment