AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 February 2015

खाद्य विभाग की टीम ने 18 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्यवाही

खाद्य विभाग की टीम ने 18 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्यवाही
एक घरेलू गैस सिलेन्डर किया जब्त


खण्डवा (11फरवरी,2015) -   विभाग द्वारा की जा रही सतत् कार्यवाही के अंतर्गत बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए 18 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, रोहित देवल और आषीष जोषी उपस्थित थे। टीम ने शेर चौराहा पर स्थित कृष्णा स्वीट्स एवं नमकीन, जिला चिकित्सालय के समाने स्थित विषाल कचोरी सेन्टर, भवानी माता मंदिर रोड पर स्थित  गुजराती भोजनालय, बस स्टेण्ड के उपर स्थित  होटल रेषम, बस स्टेण्ड पर स्थित  होटल तुलसी, बस स्टेण्ड पर ही स्थित मां कोल्ड्रीग सुपर चाय स्टोर, वहीं बस स्टेण्ड पर एक और होटल जयलक्ष्मी होटल, एवं अग्रवाल होटल, मिश्रा होटल, मच्छी बाजार पर स्थित गजानंद होटल, भवानी माता मंदिर रोड पर स्थित  वानखेडे होटल, वहीं मच्छी बाजार पर स्थित  एक और पंजाब होटल, सिविल लाईन पर स्थित  शंकर टी स्टाल, वहीं सिविल लाईन पर स्थित  विनोद टी स्टाल, इसी प्रकार बुधवारा बाजार पर स्थित लाला जलेबी सेन्टर, जिला चिकित्सालय के पास स्थित  अग्रवाल होटल, मच्छी बाजार पर स्थित  चौहान टी स्टाल और शनि मंदिर के सामने स्थित  बालाजी रेस्टोरेंट पर पहॅुंचकर छापे की कार्यवाही की। जिस पर 18 प्रतिष्ठानों में से 17 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेन्डर का उपयोग करना नहीं पाया गया। वहीं शनि मंदिर रोड पर स्थित बालाजी रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते हुए टीम ने रंगेहाथो पकड़ा । जिस पर कार्यवाही करते हुए जॉंच दल द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किया गया। जिस पर  अत्यावष्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण भी दर्ज किया है। विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के विषय में अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर. कोठारे ने बताया कि आगे भी विभाग द्वारा दल बनाकर छापामार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर अत्यावष्यक वस्तु  अधिनियम के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
क्रमांक/60/2015/215/वर्मा

No comments:

Post a Comment