AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 February 2015

श्री नीलकंठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ

श्री नीलकंठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ
पहले दिन 1225 लोगों का हुआ पंजीयन



खण्डवा (26फरवरी,2015) - कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया गया है। मेले में उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल देवास, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर तथा एण्डेवोर आई.टी. सल्यूषन इन्दौर कम्पनियों ने विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अपने स्टॉल मेले में लगाए। साथ ही जिले के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर अवसरों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए अपने स्टॉल लगाए गए है। प्रथम दिवस मेले में विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित हुए लगभग 1225 विद्यार्थियों के द्वारा पंजीयन कराया गया तथा लगभग 530 विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किया गया। 
मेले का शुभारंभ शहर के महापौर श्री सुभाष कोठारी के मुख्य आतिथ्य तथा उद्योगपति श्री अषोक संचेती तथा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मो. हाषमी के विषेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य तथा प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. शुचि गुप्ता एवं डॉ. नोएल दान द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की संयोजक तथा मेला प्रभारी डॉ. इन्दुबाला सिंह ने मेले के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. अविनाष दुबे ने किया तथा आभार प्रो. पी. के. पाटील ने माना।
मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों को जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से रोजगार पंजीयन किया जाएगा। 
  क्रमांक/124/2014/1496/वर्मा

No comments:

Post a Comment