AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 February 2015

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - युवा प्रतिभा को निखारने एवं युवाओं में खेल भावना सहित वैमनस्यरहित प्रतिस्पर्धा को विकसित करने की दृष्टि से त्रिदिवसीय अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता स्पन्दन 2015 का आयोजन बी.एम. कृषि महाविद्यालय में किया जा रहा है। स्पन्दन 2015 का शुभारंभ डॉ. ए. एम. राजपूत अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में आज गुरूवार को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि यूको बैंक प्रबंधक जी.एम. वासवा होगंे।
इसी प्रकार बी.एम. कृषि महाविद्यालय खण्डवा के खेल परिसर में होने वाले इस इन्टर कॉलेज गेम्स एवं स्पोर्टस में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्व विद्यालय के ग्वालियर, सीहोर, इन्दौर के कृषि महाविद्यालय एवं मन्दसौर के उद्यानिकी महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, खो-खो एवं वॉलीबाल खेलों की प्रतियोगिताएॅं आयोजित की जाएगी। जिसमें 180 छात्रों एवं 70 छात्राओं द्वारा भाग लिया जावेगा। प्रथम एवं द्वितीय दिवस की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 
इसी के साथ 28 फरवरी शनिवार को समापन अवसर पर मध्य प्रदेष लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. वी.बी. ब्यौहार एवं न्यायाधीष गंगाचरण दुबे द्वारा सफल प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी का वितरण किया जाएगा। 
क्रमांक/120/2015/276/वर्मा

No comments:

Post a Comment