AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 February 2015

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू सेक्टर दण्डाधिकारी नियुक्त

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू सेक्टर दण्डाधिकारी नियुक्त
पंधाना विकासखण्ड के लिए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 12 सेक्टर दण्डाधिकारी किए नियुक्त

खण्डवा (20फरवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु  विकासखण्ड पंधाना के लिए 22 फरवरी को मतदान होना है। जिसके अंतर्गत मतदान शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हों। इस उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महेष अग्रवाल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सेक्टर दण्डाधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें - 
सम्पूर्ण अनुभाग पंधाना के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पंधाना श्रीमती जानकी यादव को नियुक्त किया गया।
वहीं सेक्टर क्रमांक 1,2 एवं 8  के लिए डिप्टी संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी हरसूद सुरेषचन्द्र वर्मा को नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 3 और 6 के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं भूअर्जन अधिकारी खण्डवा एस.पी.मण्डरा को नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर क्रमांक 4 और 5 के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रदीप जैन को नियुक्त किया गया।
इसी तरह सेक्टर क्रमांक 7 और 9 के लिए उप संचालक कृषि खण्डवा ओ.पी. चोरे को नियुक्त किया गया।
सेक्टर क्रमांक 10 और 11 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरसूद महेन्द्र कुमार जोषी को नियुक्त किया गया।
वहीं सेक्टर क्रमांक 12 और 20 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी माला अहिरवार को नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 13 और 14 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रकाष परिहार को नियुक्त किया गया।
इसी तरह सेक्टर क्रमांक 15 और 16 के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग पवन कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया।
सेक्टर क्रमांक 18 और 19 के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल गोड को नियुक्त किया गया।
वहीं सेक्टर क्रमांक 21 और 24 के लिए सहायक आयुक्त् आदिवासी विकास खण्डवा गणेष भावर को नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर क्रमांक 17, 22 और 23 के लिए महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक जीवन कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया।
  वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर को विकासखण्ड पंधाना के पंचायत चुनाव संचालन का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा है।
क्रमांक/86/2015/242/वर्मा

No comments:

Post a Comment