AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 February 2015

निवार्चन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने छैगॉंवमाखन में 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान आज
पंधाना एवं छैगॉवमाखन विकासखण्ड में होगी वोटिंग
मतदान सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना

खण्डवा (21फरवरी,2015) - त्रि - स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय चरण में जिले के पंधाना एवं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए आज रविवार को मतदान होना है। जिसके लिए शनिवार को सामग्री वितरण का कार्य पंधाना और छैगॉंवमाखन विकासखण्ड के में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से मतदान दल निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। 
पंधाना एवं छैगॉवमाखन विकासखण्ड के लिए निर्धारित किए गए सामग्री वितरण केन्द्र का कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में कोताही बरतते हुए बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर और निर्वाचन दायित्वों के निर्वाहन में अनुषासनहीनता करने पर उन्होंने छैगांवमाखन विकासखण्ड में तत्काल प्रभाव से 3 कर्मचारियों को जहॉं सस्पेंड कर दिया है।  गौरतलब है कि इसके पूर्व हुई निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देष उन्होंने दिए थे।  छैगांवमाखन में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने 3 लोगों को निलंबित किया। जिसकी जानकारी देते हुए एस डी एम खंडवा शास्वत शर्मा ने बताया कि श्री अग्रवाल ने -
बलिराम सिंह रावत सहायक शिक्षक आदिवासी विकास खंडवा निलंबित कर दिया है।
.वहीँ सतीश कुशवाह भृत्य कृषि महाविद्यालय खण्डवा को निलंबित कर दिया है।
.इसी प्रकार चंदू नीरज सहा.ग्रेड 2 शा.उ.मा.वि. पुनासा को भी निलंबित कर दिया है।
क्रमांक/103/2015/259/वर्मा

No comments:

Post a Comment