AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 February 2015

अतिवृष्टि से प्रभावित काष्तकारों की सहायता राषि संबंधित सहकारी बैंक में जमा

अतिवृष्टि से प्रभावित काष्तकारों की सहायता राषि संबंधित सहकारी बैंक में जमा

खण्डवा (22फरवरी,2015) -  खालवा विकासखण्ड क्षेत्र में माह सितम्बर वर्ष 2013 में अतिवृष्टि से प्रभावित हुई सोयाबीन एवं अन्य फसलों की नुकसानी की राहत राषि प्रभावितों के संबंधित सहकारी बैंक मंे जमा करा दी गई है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए तहसीलदार हरसूद श्री महेन्द्र जोषी ने बताया कि संबंधित सहकारी बैंको में लगभग कुल 4 करोड़ 75 लाख  रूपये की राषि जमा कराई गई है। जो कि सहकारी बैंको द्वारा प्रभावित काष्तकारों के बैंक खाते में सीधे पहॅुचाई जा रही है। जिन काष्तकारों के बैंक खाते नहीं है, वह जीरो बेलेंस से अपना खाता खोल सकते है। जिसके बाद उनके खाते में राहत राषि पहॅुचाई जाएगी। वहीं जिनके बैंक खाते दूसरे बैंको में है, उन्हें चेक के माध्यम से राहत राषि का भुगतान किया जाएगा। इसलिए सभी संबंधित प्रभावित काष्तकार अपने क्षेत्र के संबंधित सहकारी बैंको में सम्पर्क कर आर.बी.सी. 6(4) के अंतर्गत जारी राहत राषि प्राप्त कर सकते है।
क्रमांक/104/2015/260/वर्मा

No comments:

Post a Comment