AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 February 2015

स्थानीय अवकाष घोषित

स्थानीय अवकाष घोषित

खण्डवा (24फरवरी,2015) - कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने वर्ष 2015 के लिए जिले के भीतर तीन स्थानीय अवकाष घोषित कर दिए है। यह स्थानीय अवकाष उन्होंने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग - 2 के अनुक्रमांक - 4 कि नियम 8 में मध्य प्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी 30 मार्च 1999 की अधिसूचना में प्रदत्त अधिकार के तहत घोषित किए है। जिसमें -
10 मार्च 2015 दिन मंगलवार को रंग पंचमी पर्व पर जिले के सभी अनुभागों खण्डवा, पंधाना, हरसूद और पुनासा समेत सम्पूर्ण जिले में स्थानीय अवकाष घोषित किया है। 
वहीं 31 जुलाई 2015 दिन शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा पर्व पर खण्डवा, पुनासा और पंधाना अनुभाग क्षेत्र में स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें इन तीनों अनुभागों में आने वाली समस्त तहसील क्षेत्रों में स्थानीय अवकाष होगा। 
24 सितम्बर 2015 दिन शुक्रवार को डोल ग्यारस पर्व पर हरसूद अनुभाग में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें हरसूद एवं खालवा तहसील क्षेत्र में स्थानीय अवकाष होगा। 
इसी प्रकार 28 सितम्बर 2015 दिन सोमवार को पर्व अनन्त चर्तुदषी के दुसरे दिन खण्डवा राजस्व अनुभाग में उन्होंने स्थानीय अवकाष घोषित किया है। जिसमें खण्डवा राजस्व अनुभाग में आने वाली समस्त तहसीलों में स्थानीय अवकाष होगा।
साथ ही 12 नवम्बर 2015 को दिन गुरूवार को दीपावली पर्व के दूसरे दिन भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पुनासा, हरसूद और पंधाना अनुभाग के लिए स्थानीय अवकाष घोषित किया है। 12 नवम्बर को इन तीनों ही राजस्व अनुभागों के अंतर्गत आने वाली तहसील क्षेत्रों में स्थानीय अवकाष होगा।
क्रमांक/114/2015/270/वर्मा
आदेष में आंषिक संषोधन के साथ पदोन्नत तहसीलदार श्रीमती लाल उज्जैन पदस्थ
खण्डवा (24फरवरी,2015) - राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए तहसीलदार पुनासा श्रीमती सरिता लाल को उज्जैन जिले में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती लाल को राज्य शासन द्वारा 1 नवम्बर 2014 को जारी आदेष के तहत नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति कर जिला उज्जैन से जिला खण्डवा पदस्थ किया गया था। जिस पर आंषिक संषोधन कर उन्हें पुनः जिला उज्जैन में पदस्थ किया गया है। जिसका की आदेष 19 फरवरी 2015 को शासन द्वारा जारी किया गया है।
क्रमांक/115/2015/271/वर्मा

No comments:

Post a Comment