AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 February 2015

श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज

श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - 26 से 27 फरवरी को मध्य प्रदेष शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देष पर शासकीय श्री नीलकण्ठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में विषाल जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में ए.एस.टी.एम. इन्दौर, उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रा.लि. इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल आयषर देवास, ब्रीज स्टोन पीथमपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर तथा एण्डीवर आई.टी. सॉल्यूषन इन्दौर कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही उद्योग जैसे कि मार्बल, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडिमेड गारमंेट्स, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कम्पनी इत्यादि के स्टॉल रहेंगे। मेले के दौरा न विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगारों का सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करवायेंगे।
इस मेले में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहॅुंचने का आग्रह है, जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थाओं से सीधे परिचित हो सके। अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे भी इस मेले में अपने बच्चों के साथ आए और कॅरियर चयन के अवसरों को जाने एवं अपने बच्चों को मार्गदर्षन करें एवं अपनी भी जानकारी बढाए। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादाद में पहॅुंचकर, युवा वर्ग इसका लाभ उठाएॅं। इस मंष के तहत उच्च षिक्षा, स्कूल षिक्षा, तकनीकी षिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिषा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। 
क्रमांक/119/2015/275/वर्मा

No comments:

Post a Comment