AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 February 2015

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न
पंधाना और छैगॉंवमाखन विकासखण्ड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
पंधाना विकासखण्ड में 84.12 प्रतिषत हुआ मतदान
छैगॉवमाखन विकासखण्ड में 88.00 प्रतिषत हुआ मतदान

खण्डवा (22फरवरी,2015) -  राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार रविवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। तृतीय चरण में जिले के पंधाना और छैगॉंवमाखन विकासखण्ड में मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो कि शाम 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके थे। मतदान केन्द्रों में पुरुषों एवं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी दिखीं। मतदाताओं में काफी उत्साह का वातावरण नजर आया।
  राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से शाम 5 बजे तक अपडेट प्राप्त आकड़ों के अनुसार जिले के - 
पंधाना विकासखण्ड में 84.12 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 84.91 प्रतिषत पुरूषों ने और 83.27 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 
वहीं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड में 88.00 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 88.98 प्रतिषत पुरूषों ने और 86.92 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 
क्रमांक/105/2015/261/वर्मा

No comments:

Post a Comment