AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 10 February 2015

1 मार्च को आ सकते है प्रधानमंत्री श्री मोदी समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तैयारियों की कि समीक्षा

1 मार्च को आ सकते है प्रधानमंत्री श्री मोदी
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तैयारियों की कि समीक्षा
अब 2,3, और 4 मार्च को आयोजित होगा झील महोत्सव
11 मार्च से 25 मार्च तक जिले में रहेगी जीवन रेखा एक्सप्रेस




खण्डवा (10फरवरी,2015) - 1 मार्च को देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जिले में प्रवास संभावित है। यह जानकारी कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय -सीमा की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को श्री मोदी मूंदी में स्थापित संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के प्रथम फेज के लोकार्पण के लिए आ सकते है। उनके प्रवास के पूर्व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी तैयारियों का जायजा लेने मूंदी पहॅुच सकते है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाए, वह उसका निर्वहन समय - सीमा में करें। साथ ही बैठक में श्री अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को यह स्पष्ट आदेष दिए कि बिना अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय न छोड़ें यदि कोई भी विभाग प्रमुख या अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है तो उसके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों को प्रत्येक कार्य के लिए उनके द्वारा लगाई गई टीम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। ताकि उसके आधार पर काउन्टर टीम जिला प्रषासन द्वारा लगाई जा सकें। वहीं एसडीएम पुनासा को उन्होंने पूर्व विजिट कर पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार भी उपस्थित थे। 
  बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने तृतीय चरण के पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की भी समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सभी ई.व्ही.एम. मषीनों को तैयार करने वाली तकनीकी टीम को जनपद मुख्यालयों में ही रहने के निर्देष दिए। वहीं रिटर्निंग अधिकारियों से ऐसे शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों जहॉं पर दिक्कत हो सकती है। उनको चिन्हित कर उसकी जानकारी देने के आदेष दिए। ताकि अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था वहॉं की जा सके। इसी प्रकार शेडो एरिया में अधिक सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देष भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए। 
28, 1, 2 की जगह 2,3, और 4 मार्च को आयोजित होगा झील महोत्सव - सर्वकार्यालय प्रमुखों की बैठक में हनुमंतिया मंे आयोजित होने वाले झील महोत्सव की तैयारियों कि समीक्षा भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने की। जिसमें उन्होंने जिले में होने वाली प्रषासनिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 28 फरवरी और 1,2 मार्च की जगह 2,3 और 4 मार्च को झील महोत्सव आयोजित करने के निर्देष दिए। जिसकी तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए फुड जोन स्थापित करने के निर्देष दिए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी गठित टीम को अच्छे कार्यक्रमों का चयन कर उनका वहॉं प्रस्तुतिकरण कराने के निर्देष दिए।  
11 मार्च से 25 मार्च तक जिले में रहेगी जीवन रेखा एक्सप्रेस  -  टीएल बैठक में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि जीवन रेखा एक्सप्रेस 11 मार्च से लेकर 25 मार्च तक जिले में रहेगी। जिसमें कटें ऊॅट और कान, मोतियाबिन, दॉंत, और मिर्गी का उपचार एवं शल्य चिकित्सा की जाएगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मेनेजर जीवन रेखा एक्सप्रेस ने बताया कि 9 मार्च को इसका उद्घाटन होगा। जिसके बाद 11 मार्च से लेकर 25 मार्च तक चिन्हित 4 श्रेणीयों के मरीजों का उपचार एवं शल्य चिकित्सा की जाएगी। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य के लिए समन्वयक नियुक्त किया। वहीं अन्य सभी मैदानी अधिकारियों को इसके विषय में अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीणों तक पहॅुचाने के निर्देष भी दिए। 
क्रमांक/49/2015/204/वर्मा

No comments:

Post a Comment