AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 February 2015

जिले में 1521 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

जिले में 1521 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

खण्डवा (27फरवरी,2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा ने  जानकारी देते हुए बताया है कि 1 मार्च को होने वाले पल्सपोलियो अभियान के द्वितीय चरण कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिसमें जिले मे जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चो को  2,07,727 का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम मे कुल 1521 पोलियो बुथ बनाए गए है। साथ ही 3067 वैक्सिनेटर , 196 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिले मे कुल 46 मोबाईल टीम, 42 ट्रांजिट टीम तैनात की गई है, जो हाईरिस्क एरिया, बस स्टेण्ड, एवं रेल्वेस्टेशन पर 5 साल तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 एच.एन.नायक द्वारा बताया गया है कि प्रथम दिवस में 01 मार्च रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। द्वितीय सोमवार एवं तृतीय दिवस मंगलवार मे छूटे हुए बच्चो को घर-घर जाकार पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी परिजनों से अपील की गई है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को 01 मार्च रविवार के दिन नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा अवश्य पिलवाएं। इस माह अभियान मंे शामिल होकर पूर्ण सहयोग बनाये। समाजजन से अनुरोध है, की 0 से 5 वर्ष के बीच का कोई भी बच्चा पोलियो की दो बुंद से वंचित न हो। 
क्रमांक/135/2015/291/काषिव

No comments:

Post a Comment