AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 February 2015

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
निष्पक्षता व निर्भिकता से करवाए निर्वाचन कार्य - कलेक्टर श्री अग्रवाल



खण्डवा (05फरवरी,2015) - जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय चरण में गुरूवार को हुए मतदान कार्य का कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने सतत् रूप से निरीक्षण किया। मतदान अवधि में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने खण्डवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के साथ ही खालवा ब्लाक की ग्राम पंचायत  जूनापानी , अमलपुरा , आषापुर, रोषनी और आवलिया मतदान केन्द्रों पर पहॅुंचे। जहॉं पर उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए निर्वाचन कार्य में लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्षता और निर्भिकता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कार्य सम्पन्न कराने के निर्देष दिए।
  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों में  एक अभ्यार्थी का एक ही अभिकर्ता मतदान केन्द्र के भीतर रखने के निर्देष पीठासीन अधिकारी को दिये। उन्होंने स्पष्ट आदेष देते हुए कहा कि किसी भी अभ्यार्थी के दो अभिकर्ताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेष न दें। अभिकर्ताओं के पास मतदाता सूची हो यह भी सुनिष्चित किया जाए।
क्रमांक/16/2015/171/वर्मा

No comments:

Post a Comment