सूर्य नमस्कार की जिलेवार जानकारी माँगी
खण्डवा (07फरवरी,2015) - राज्य शासन ने जिलों से 12 जनवरी को हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार की संख्यात्मक जानकारी माँगी है। शासन द्वारा सूर्य नमस्कार के संबंध में जो निर्देश दिये गये थे, उसमें सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावक, जन-सामान्य, गणमान्य नागरिक तथा जन-प्रतिनिधियों की जानकारी देने को कहा गया था। सभी शैक्षिक संभाग के संयुक्त संचालक को ई-मेल dpividhya@yahoo-com पर 10 फरवरी तक जानकारी भेजने को कहा गया है।
क्रमांक/35/2015/190/वर्मा
No comments:
Post a Comment