स्टेडियम ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस समारोह का होगा आयोजन
नगर निगम भी करेगा स्वच्छता अभियान पर झॉकी तैयार
जीवंत झॉकियों का करे प्रदर्षन - कलेक्टर श्री अग्रवाल
खण्डवा (09जनवरी,2015) - गणतंत्र दिवस पर जिला-स्तरीय समारोह का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में होगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों के समीक्षा के दौरान दी। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में विभिन्न विभाग को सौंपे गए दायित्व का निर्वहन निष्चित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों की उत्कृष्टता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिये। साथ ही आदेश देते हुए कहा कि समस्त झाँकियों में जीवंत प्रदर्षन करें, झॉकियॉं शासन की जनहितकारी, कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित हो। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त को भी 26 जनवरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान पर आधारित झॉकी का प्रदर्षन करने के निर्देष दिए। वहीं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग , उद्यानिकी विभाग एवं लोक सेवा गारंटी विभाग के अतिरिक्त ही अग्रणी बैंक और उद्योग विभाग को भी झॉकी तैयार कर प्रदर्षन कराने के आदेष दिए।
वहीं बैठक में अपर कलेक्टर को 26 जनवरी के मुख्य समारोह में प्रदर्शित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रदर्शन पूर्व विषय वस्तु कि समीक्षा करने के निर्देष भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए। इसके साथ ही समारोह में पुुरूस्कृत किए जाने वाले कर्मचारियों, प्रगतिषील किसानों, अधिकारियों के नाम 15 जनवरी तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करने के आदेष भी दिए।
बैठक में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी के दिन शाम को गौरीकुंज में जिला प्रशासन द्वारा भारत पर्व का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश एवं प्रदेश के ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर समेत समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/45/2015/45/वर्मा
No comments:
Post a Comment