AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 January 2015

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न पुनासा, हरसूद और बलड़ी विकासखण्ड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत 2014-15 के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न
पुनासा, हरसूद और बलड़ी विकासखण्ड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
पुनासा विकासखण्ड में 77.14 प्रतिषत हुआ मतदान
हरसूद विकासखण्ड में 80.47 प्रतिषत हुआ मतदान
बलड़ी विकासखण्ड में 79.68 प्रतिषत हुआ मतदान



खंडवा (13जनवरी,2015) -  राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में जिले के हरसूद, पुनासा और बलड़ी विकासखण्ड में मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो कि शाम 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके थे। मतदान केन्द्रों में पुरुषों एवं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी दिखीं। मतदाताओं में काफी उत्साह का वातावरण नजर आया।
  राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से शाम 6 बजे तक अपडेट प्राप्त आकड़ों के अनुसार जिले के - 
हरसूद विकासखण्ड में 80.47 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 82.84 प्रतिषत पुरूषों ने और 77.86 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 
पुनासा विकासखण्ड में 77.14 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 79.35 प्रतिषत पुरूषों ने और 74.93 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 
बलड़ी विकासखण्ड में 79.68 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें 81.21 प्रतिषत पुरूषों ने और 78.00 प्रतिषत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 
क्रमांक/63/2015/63/वर्मा

No comments:

Post a Comment