AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 January 2015

लाड़ो अभियान के अंतर्गत बाल विवाहों को रोकने के लिए दल गठित

लाड़ो अभियान के अंतर्गत बाल विवाहों को रोकने के लिए दल गठित

खण्डवा (31जनवरी,2015) -  प्रदेश में होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लाड़ो अभियान चलाया जा रहा है। जिले में भी बाल विवाहों को प्रभावी कार्यवाही कर रोका जाए इस उद्देष्य से कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में यह समिति गठित कि गई है। जो कि  आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, सामूहिक निकाहों एवं विवाहों में बाल विवाह न इसके लिए सख्त मॉनीटरिंग करेगी। 
इसके साथ ही यदि किसी नागरिक के संज्ञान में बाल विवाह संबंधी सूचना हो तो वह कार्यालय महिला सशक्तिकरण जिला खण्डवा के दूरभाष 0733-2222140 पर जानकारी दे सकते हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर, डॉ. प्रियंका गोयल के मोबाईल नम्बर 9425452020, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ के मोबाईल नम्बर 9098807773 और बृजराज शर्मा, संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8103077694 पर भी इस संबंध में संपर्क सूचना दे सकते हैं।
क्रमांक/153/2015/153/वर्मा

No comments:

Post a Comment