AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 January 2015

नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलायें जाने के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु सेक्टर अधिकारियों में आंषिक संषोधन

नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलायें जाने के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु सेक्टर अधिकारियों में आंषिक संषोधन

खण्डवा (22जनवरी,2015) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलायें जाने के लिए होने वाले निर्वाचन के निर्विघन रूप से संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेष अग्रवाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों में आंषिक संषोधन किया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालिक अधिकारीयों की शक्तियां प्रदत्त की जाकर सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी के सम्बन्ध में संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेड,थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुये घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानिय निर्वाचन के दूरभाष पर भी अनिवार्यतः दी जावे, व सेक्टर अधिकारी उनके मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ओके रिपोर्ट संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। 
नगर परिषद छनेरा में होने वाले निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों में -  
मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक 6 के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल मौसम विज्ञान केन्द्र 6 पी.के. शर्मा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। 
वहीं राजा हरीष चंद्र वार्ड क्रमांक 15 के लिए पषु चिकित्सक अधिकारी पषु पालन विभाग बलडी गिरधारे वास्कले को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
और श्रीराम मंदिर वार्ड क्रमांक 13 के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग  नंद किषोर धनोतिया  को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। 
साथ ही रिजर्व में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख खण्डवा तेजराम राठौर को रखा गया है।
क्रमांक/106/2015/106/वर्मा

No comments:

Post a Comment