AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 17 January 2015

मीडिएषन जागरूका कार्यक्रम का आयोजन सह विधिक साक्षरता षिविर

मीडिएषन जागरूका कार्यक्रम का आयोजन सह विधिक साक्षरता षिविर  

खण्डवा (17जनवरी,2015) -  शनिवार 17 जनवरी को जिला न्यायालय स्थित मीडिएषन सेन्टर भवन में मीडिएषन, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीष श्री अभिनंदन कुमार जैन, विषेष न्यायाधीष जी.एस. दुबे, प्रथम अपर जिला न्यायाधीष अक्षय द्विवेदी सहित समस्त न्यायाधीषगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सरदार सिंह तंवर, एवं समस्त अधिवक्तागण पक्षकारगण, न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित हुये।
मीडिएषन जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गंगाचरण दुबे द्वारा की गई। श्री दुबे ने बताया कि मीडिएषन प्रक्रिया के माध्यम से हम पक्षकारगण को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदाय कर उसके धन एवं समय को नष्ट होने से कैसे बचा सकते है। उन्होंने न्यायालयीन कर्मचारियों को मीडिएषन का कार्य किस प्रकार किया जाना चाहिए इसके गुण भी सिखायें। उसके बाद प्रषिक्षित मीडिएटर जज अक्षय कुमार द्विवेदी ने मीडिएषन की आवष्यकता, उपलब्धता मीडिएटर का कार्यो की विस्तृत व्याख्या की। अभिनंदन कुमार जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा मीडिएषन के महत्व को समझाया गया एवं इसकी जरूरत पर प्रकाष डाला।
इसके पश्चात श्री गंगाचरण दुबे ने बताया कि कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एन.ए.एल.एस.ए. के निर्देष मध्यप्रदेष में प्रतिमाह तिथिवार, विषयवार नेषनल लोक अदालत आयोजित करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसकी शुरूआत 14 फरवरी से की जानी है। जिसमें बैंक प्रकरण, धारा-138, एन.आई. एक्ट के प्रकरण, रिकवरी सूट लंबित एवं प्रीलिटिगेषन प्रकरण के मामलों का निराकरण किया जाएगा। जिस हेतु मीडिएषन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत समस्त बैंक प्रबंधकों के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन भी किया गया।
वहीं 14 फरवरी को बैंक, 138, एन.आई. एक्ट के प्रकरणों के लिए आयोजित की जाने वाली नेषनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अभिनंदन कुमार जैन जिला न्यायाधीष, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गंगाचरण दुबे द्वारा उपस्थित सभी अधिवक्तागण, पक्षकारों एवं कर्मचारियों से सहयोग प्रदान करने कि अपील की है।
क्रमांक/87/2015/87/वर्मा

No comments:

Post a Comment