AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 9 January 2015

26 जनवरी को आस्था पर्व नर्मदा जयंती नर्मदा जयंती पर ओंकारेष्वर में 4 अस्थाई चिकित्सालय किए जायेंगे स्थापित

26 जनवरी को आस्था पर्व नर्मदा जयंती
नर्मदा जयंती पर ओंकारेष्वर में 4 अस्थाई चिकित्सालय किए जायेंगे स्थापित
प्रत्येक घाट में सेफ्टी पाईंट बनाने भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देष
प्रत्येक घाट के लिए अलग-अलग सुरक्षा नाव की करे व्यवस्था
जिला अधिकारियों की भी लगाए ड्यूटी 



खण्डवा (09जनवरी,2015) - 26 जनवरी को नर्मदा जयंती का पर्व ओंकारेष्वर में मनाया जायेगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मॉं नर्मदा में स्नान कर भगवान ओंकार के दर्षन करेंगे। जिसके निर्वाध आयोजन के लिए शुक्रवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल की अध्यक्षता में नर्मदा जयंती कि तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार भी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नर्मदा जयंती पर स्वास्थ्य सुविधाएॅं दूरूस्त रखने के उद्देष्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 4 अस्थाई चिकित्सालय स्थापित करने के निर्देष दिए। जिसमें एक मूल चिकित्सालय के साथ ही जेपी चौक, संगम घाट और नागर घाट में अस्थाई चिकित्सालय स्थापित किए जायेगे। 
वहीं बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रत्येक घाट में सेफ्टी पाईंट बनाने के निर्देष भी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, एसडीओपी पुनासा को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि एसडीएम एवं एसडीओपी पुनासा सभी घाटो का एक बार निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग में आने वाले साधन संसाधनों का आकलन कर लें। ताकि पूर्व में ही समस्त व्यवस्था कर सम्पूर्ण तैयारी की जा सके। वहीं कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने प्रत्येक घाट के लिए अलग-अलग सुरक्षा नाव की व्यवस्था करने के निर्देष भी एसडीएम पुनासा को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि एसडीएम पुनासा सेफ्टी वोट की व्यवस्था कर होमगार्ड को हेन्डओवर करे। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने - 
अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेष विद्युत मण्डल को नर्मदा जयंती पर्व के निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि जिस ट्रांसफार्मर से ओंकारेष्वर को विद्युत सप्लाई दी जाती है नर्मदा जयंती के दिन उससे सिर्फ ओंकारेष्वर को सप्लाई दे। साथ ही पृथक-पृथक पाईंट पर कर्मचारी भी नियुक्त करें।
वहीं सीएमओ नगर परिषद ओंकारेष्वर को जेपी चौक पर अस्थाई विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
इसी प्रकार पुलिस विभाग के अधिकारियों को दो पहिया पार्किंग व्यवस्था बालवाडी क्षेत्र एवं बड़े वाहनों की व्यवस्था पी-1 पर रखने के निर्देष दिए। साथ ही छोटे फोर - व्हीलर वाहन की पार्किंग व्यवस्था गजानन आश्रम के सामने मेला ग्राउण्ड, पी-1 और कुवेर भण्डारी पर करें। इन स्थलों पर पार्किंग फुल होने की स्थिति में गणेष नगर क्षेत्र या उसके पहले पार्किंग करायें। 
मंदिर ट्रस्ट पुराने झूले पुल के दोनों तरफ हाई मास्क लगवायंे। 
इसी प्रकार कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीएमओ नगर परिषद को अवैध नावों का संचालन प्रतिबंधित करने के निर्देष दिए। 
इसी प्रकार सभी संबंधित अधिकारियों को संगम घाट पर पुलिस राजस्व, विद्युत विभाग, नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगम घाट पर कन्ट्रोल रूम में तैनात करने के आदेष दिए। 
वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों को काकड़ा आरती के समय नए एवं पुराने झूले पुल पर भीड़ को इक्कठा न होने देने के स्पष्ट निर्देष भी दिए। 
  बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, एसडीएम पुनासा बी.कार्तिकेयन समेत सभी संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/46/2015/46/वर्मा

No comments:

Post a Comment