AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 9 January 2015

जिले में शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को

जिले में शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में होगा जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन
विद्यार्थियों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था करें सुनिष्चित - कलेक्टर श्री अग्रवाल



खण्डवा (09जनवरी,2015) - सूर्य नमस्कार के सर्वमान्य महत्व को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को श्श्युवा दिवसष् के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जाता है। जिसका की आयोजन इस वर्ष भी 12 जनवरी को जिले में किए जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टोरेट सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला षिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन जिला उत्कृष्ट विद्यालय में होगा।
  बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने जिला षिक्षा अधिकारी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के स्पष्ट निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी आवष्यक रूप से करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी जिला अधिकारियों को भी विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए शामिल होने के निर्देष दिए। 
साथ ही बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए जिला षिक्षा अधिकारी श्री भालेराव ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रातः 11 बजे से 12ः30 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाषवाणी से होगा। कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थी सूर्य नमस्कार में शामिल नही होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल और सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर समेत संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। 
क्रमांक/47/2015/47/वर्मा

No comments:

Post a Comment