AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 9 January 2015

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
गौरीकुंज में जिला स्तरीय समारोह का होगा आयोजन



खण्डवा (09जनवरी,2015) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विधानसभा के तहसील मुख्यालय एवं जिला स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन गौरी - कुंज सभागृह में आयोजित होगा। जिसकी तैयारियों की समीक्षा केा लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने अब तक की तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निष्चित समय अवधि में अपना कर्त्तव्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। 
  बैठक में अधिक जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर इसका आयोजन संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर समेत संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। 
क्रमांक/48/2015/48/वर्मा

No comments:

Post a Comment