AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 9 January 2015

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
परसेन्टेज नही कमिटमेन्ट करें - कलेक्टर श्री अग्रवाल
सभी बीएमओ को दिए निर्देष शत्-प्रतिषत बच्चें हो कवर
9 फरवरी को द्वितीय चरण के पहले फिर टीएफसी की बैठक कर करूॅंगा समीक्षा




खंडवा (09 जनवरी, 2015) - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 18 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने की। बैठक में अपना स्पष्ट लक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इसके पूर्व के चरण में छूटे प्रत्येक बच्चे को कवर करते हुए पल्स पोलियों कि दवा पिलाने के निर्देष जिले के सभी बीएमओ को दिए। उन्होंने सभी बीएमओ को आदेष देते हुए कहा कि परसेन्टेज नही बताए कमिटमेन्ट करें कि 18 जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्रथम चरण में शत् प्रतिषत बच्चो को कवर करेंगे। जिसकी समीक्षा मैं द्वितीय चरण के पूर्व 9 फरवरी को दोबार जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में करूॅंगा।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी बीएमओ को प्रथम चरण में 18 जनवरी को पहले ही दिवस पर 90 प्रतिषत लक्ष्य को पूर्ण करने के भी निर्देष दिए। वहीं शेष दो दिवस में योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य पूर्ण करने के साथ ही हाई रिस्क क्षेत्र जैसे मजरा-टोला, ईट् भट्टे, दूरस्थ अंचलों को चिन्हाकिंत कर वहां पर विषेष व्यवस्था कर पोेलियो रोधी दवाई पिलाने के भी आदेष दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देष देते हुए कहा कि कोई भी घर का बच्चा दवाई पीने से वंंिचत न रहे शत्प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण हो यह बीएमओ के साथ ही सीईओ जनपद भी सुनिष्चित करें। जिसमें महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी भी इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए। इसके लिए माईकिंग, कोटवार द्वारा मुनादी, और आषा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं अपने गॉंव में करें। 
इसके पूर्व बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 8 हजार 536 बच्चों पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । जिले में 1521 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। अभियान को सुचारू संचालन के लिए 3 जारी 42 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस कार्य के सुपरविजन हेतु 196 सुपरवाईजर लगाये गये । टीकाकरण बुथों के अतिरिक्त 42 मोबोईल टीम तथा 46 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है जिनके माध्यम से शत्प्रतिषत बच्चों को पोलियों की खुराख दी जा सकें । 
  जिला टॉस्क फोर्स समिति कि बैठक में एम.एम.ओ. डॉ. कनेरा बैतुल द्वारा अभियान की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई । इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, , स्वयं सेवी संस्था रोटरी क्लब खंडवा के अनिल अग्रवाल, प्रफुल्ल मंडलोई, के साथ ही सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। 
क्रमांक/44/2015/44/वर्मा

No comments:

Post a Comment