रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न
खण्डवा (7जनवरी,2015) - आईसेक्ट एवं एनएसडीसी के तत्वधान में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन आईसेक्ट रामेष्वर रोड़ पर किया गया। जिसमें ख्याति प्राप्त कंपनी मराल ओवरसिज, वर्धमान यान्स, षिवषक्ति टेक्नालॉजी, एलआईसी रिलायंस लाईफ इंष्योरेंस तथा आईसीआईसीआई सेल्स एकेडमी द्वारा प्रषिक्षणार्थीयों का साक्षात्कार लेकर ऑफर लेटर प्रदान किये गये। रोजगार मेले में कुल 592 प्रषिक्षणार्थीयों ने पंजीयन कराया जिसमें से 142 बेरोजगारों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किया गया। इस आयोजन में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मजहर हाषमी, जिला पंचायत खंडवा के उपायुक्त के.आर.कानूडे, जिला रोजगार अधिकारी वी.एस.चौहान, जिला अंत्यावसायी के आर.डी.फ्रेंकलिन, श्रम विभाग से के.एल.मोरे, पिछड़ा वर्ग विभाग के आर.पाटीदार एवं आईसेक्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक लुकमान मसूद उपस्थित रहकर प्रषिक्षणार्थी को मार्गदर्षन देकर रोजगार हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री हाषमी ने आईसेक्ट के कार्यो की सराहना की एवं इस प्रकार के रोजगार मेले को आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। श्री कानूडे ने आईसेक्ट को उच्च कोटी की संस्था बताया एवं खंडवा में आईसेक्ट के द्वारा दिये गये। प्रषिक्षण एवं किये जा रहे कार्याे की तारीफ की कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल मण्डलोई द्वारा किया गया ।
क्रमांक/39/2015/39/वर्मा
No comments:
Post a Comment