स्थानीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय प्रषिक्षण के प्रथम दिवस 866 लोगों को दिया गया प्रषिक्षण
खण्डवा (7जनवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रषिक्षण बुधवार को दिया गया। प्रषिक्षण का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय चरण का प्रषिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दिया गया। इसकी अधिक जानकारी देते हुए प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी श्री निम्बोरकर ने बताया कि प्रषिक्षण केन्द्र रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में 474 एवं महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में 392 अधिकारी एवं कर्मचािरयों को प्रषिक्षण दिया गया।
क्रमांक/40/2015/40/वर्मा
No comments:
Post a Comment