AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 August 2021

आयुष्मान भारत योजना की मदद से मेहरून बी का हुआ निःशुल्क इलाज

 खुशियों की दास्ताँ 

आयुष्मान भारत योजना की मदद से मेहरून बी का हुआ निःशुल्क इलाज 

खण्डवा 5 अगस्त, 2021 - आयुष्मान भारत योजना ऐसे गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, जिनके सदस्यों को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है और जिसके इलाज का खर्चा वे नही उठा सकते है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के सदस्यों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार कराने की सुविधा दी गई है। विकासखंड पंधाना के ग्राम गुड़ीखेड़ा की रहने वाली मेहरून बी उम्र 69 वर्ष हृदय रोग से कई दिनों से परेषान थी, इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके परिवार का गुजारा मात्र चाय की दुकान से चलता है। ईलाज के लिए बार-बार अस्पताल में जाना पड़ता था, जिससे स्वयं मेहरून बी और उनके परिजन परेषान थे। एक दिन उनकेे पुत्र को ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी मिली। उसने अपने परिवार का नाम भी योजना के हितग्राहियों की सूची में सर्च करवाकर अपना परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया और निजि अस्पताल में दिखाया और चिकित्सक ने जांच के दौरान बताया कि इनकी एंजोग्राफी करने को कहा। जांच के लिए आयुष्मान भारत योजना के शासन द्वारा अधीकृत ऑल इज वेल मल्टी स्पेषनिस्ट अस्पताल बुरहानपुर गये। एंजोग्राफी करने के बाद पता चला कि हृदय में ब्लाकेज था। गत 20 मई को भर्ती कर चिकित्सकों की टीम द्वारा स्टेण्ड डाली गई है और 24 मई को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। उपचार पर 1,03,800 रू. का खर्चा आयुष्मान भारत योजना के तहत् किया गया और पूर्ण उपचार निःषुल्क हुआ, अब मेहरून बी स्वस्थ है। स्वयं मेहरून बी और उनके पुत्र मोहम्मद अली ने कहा कि यदि आयुष्मान भारत योजना का सहारा न मिलता तो हृदय रोग का उपचार किसी भी स्थिति में नही करवा पाते। घर के मुखिया के स्वस्थ होने से परिवार में अब सभी बहुत खुश हैं।

No comments:

Post a Comment