AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 August 2021

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के तहत विशेष अभियान जारी

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के तहत विशेष अभियान जारी

खण्डवा 6 अगस्त, 2021 - अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 4 एवं 5 अगस्त को खण्डवा जिले में 17 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी.किरार ने बताया कि अभियान के दौरान 15 पाव देशी प्लेन, 134 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा 2025 कि.ग्रा महुआ लहान जप्त कर शराब बनाने की सामग्री एवं महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी बबलू उर्फ आजम पिता मुक्तियार उम्र 40 वर्ष निवासी टिटगांव जिला खण्डवा के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुये उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा एक दुपहिया वाहन कमांक एमपी47एमबी9950 जप्त कर जेल भेजा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रू. 1,21,000 है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार रोकडे, श्री अंकित सोलंकी एवं सुश्री हेमलता मुवेल तथा अधीनस्थ स्टाफ मुख्य आरक्षक श्री तेरसिंह सोलंकी एवं आबकारी आरक्षक श्री श्रवण रावत, श्री देवराम रावत तथा श्रीमती विजेता बरडे के साथ सम्पन्न की गई। 


No comments:

Post a Comment