कोविड के दोनों टीके ही कोरोना से बचाव की ढाल है-सीएमएचओ डॉ. चौहान
खण्डवा 10 अगस्त, 2021 - कोविड से बचाव के लिये जिले में टीकाकरण का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है, जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है वे निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाएॅं। कोविड के दोनों टीके लगवाने से ही कोरोना से पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। टीकों की उपलब्धता के आधार पर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का शेड्यूल बनाये जा रहे हैं। इस समय जिले में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं है आने वाले समय में भी हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेशन की अनिवार्यता को स्वीकारते हुए कोविड से बचाव के अनुकुल व्यवहार करना होगा। कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। डॉ. चौहान ने कहा कि जिनके दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका लगवाएँ, दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है।
No comments:
Post a Comment