AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 August 2021

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम कोंडावद में की साफ सफाई

 स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम कोंडावद में की साफ सफाई

खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के चौथे दिवस में नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा के द्वारा छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोंडावद में ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेन्द्र कोचले के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोंडावद के युवा मण्डल के सदस्यों एवं ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम के मुख्य मार्ग और पशुओं का एकमात्र पेयजल स्रोत के आस पास सफाई की गई। नेहरू केंद्र खण्डवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि इससे कि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके क्योंकि वही से पशु पानी पीते हैं और वही से ग्राम की महिलाएं पानी भरती है और चुकी मुख्य मार्ग होने की वजह से पूरे ग्रामीणजन तथा आस पड़ोस के लगभग 4-5 गांव के लोग उसी मार्ग से निकलते हैं जिससे कि कई बार दुघर्टनाये भी हो जाती थी, गाड़ी फिसलने की वजह से महिलाएं पानी भरने आए तो पैर भी फिसल जाते थे और गन्दगी की वजह से बीमारियों का फैलने का खतरा रहता है। नेहरू केंद्र खण्डवा जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेंद्र कोचले ने युवा मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर साफ सफाई की ओर आम जनता को संदेश दिया कि अपने आस पड़ोस में गांव में स्वच्छता बनाये रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य अमन तिरतड़े, संदीप पटेल, श्याम तिरतड़े, हुकुम तिरतड़े, भीमा प्रभारी, सुरेश तिरतड़े और ओमप्रकाश प्रभारी का विशेष सहयोग रहा और ग्राम के लोगो की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment