AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 August 2021

पंधाना शासकीय महाविद्यालय का नाम अब जननायक टंट्या भील महाविद्यालय होगा

 पंधाना शासकीय महाविद्यालय का नाम अब जननायक टंट्या भील महाविद्यालय होगा
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने आधुनिक कम्प्यूटर लैब का किया शुभारंभ




खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को पंधाना में 2015 से चालू हुए 6 करोड़ की लागत से निर्मित महाविद्यालय में आधुनिक कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने विधायक श्री राम दांगोरे तथा विद्यार्थियों की मांग पर पंधाना शासकीय महाविद्यालय का नाम जननायक टंट्या भील के नाम पर रखने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष से 277 कोर्स आरंभ किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत सामान्य शिक्षा के अलावा रूची एवं क्षेत्रानुसार टेक्नीकल तथा प्रोफेशनल शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। इसके तहत दो कोर्स प्रत्येक महाविद्यालय में रूचि अनुसार पढ़ाये जाने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने भी संबोधित किया तथा विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती कंचन बाई, एसडीएम श्रीमती आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।  

कार्यक्रम के पूर्व मॉं सरस्वती का पूजन एवं द्वीप प्रज्जवलन कर कन्या पूजन किया गया। इसके पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव एवं विधायक श्री दांगोरे का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक राय ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में बेचलर ऑफ आर्ट की शिक्षा प्रदाय की जा रही है, जिसमें कुल 344 विद्यार्थी शिक्षारत है, जिसमें 92 प्रतिशत लड़कियां तथा 8 प्रतिशत लड़के अध्ययन करते है। महाविद्यालय में 95 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी सफल होते है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री आलोक राय ने आभार प्रदर्शन किया। 

No comments:

Post a Comment