AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 August 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होगी फिट इण्डिया फ्रीडम रन

 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होगी फिट इण्डिया फ्रीडम रन

खण्डवा 13 अगस्त, 2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गत 12 मार्च 2021 के आव्हान पर देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक जिला स्तर पर और प्रत्येक जिले में चिन्हित 75 गांवों/स्थानों में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मध्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘जन भागीदारी से जन आंदोलन‘‘ थीम अन्तर्गत मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों के 75 चिन्हित गांव में फिट इण्डिया फ्रीडम दौड़ की श्रृंखला 13 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है, जो 2 अक्टूबर  तक आयोजित होगी। नेहरु युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि युवाओं को फिट इण्डिया कैम्पेन अन्तर्गत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज देकर शारीरिक, मानसिक एवं स्वस्थ भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने, तनाव, आलस्य एवं शारीरिक मानसिक व्याधियों से बाहर निकालने के लिए भी फिट इण्डिया अभियान एक सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जन भागीदारी से जन आन्दोलन बनाने के लिए यूथ आईकॉन, स्वतंत्रता सेनानी, खिलाडी़, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण, पंचायती राज प्रतिनिधि आदि की भागीदारी से, कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए 5 से 7 किलो मीटर की दौड़ जिले स्तर पर तथा प्रत्येक 52 जिलों के 75 गॉवों में भी आयोजित होंगी। इस आयोजन में जिले स्तर पर 75 प्रतिभागी जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। इस प्रकार जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुल 3900 प्रतिभागी की प्रतिभागिता सुनिश्चित होगी। जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने बताया कि प्रत्येक जिले के ग्राम स्तर पर भी 75 गॉवों में 75 प्रतिभागियों की प्रतिभागिता के साथ-साथ प्रदेश में ग्राम स्तर पर कुल लगभग 3 लाख प्रतिभागी प्रतिभाग करने के साथ-साथ अपने आस-पास के 20 परिवारों को भी फिट इण्डिया के लिए फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के लिए प्रेरित कर जन भागीदारी से जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्वस के इस अवसर पर राष्ट्रगान पर केन्द्रित एक विशेष कार्यक्रम जोड़ा गया है, जिसमें इस कार्यक्रम से विशेष रूप से असंगठित युवाओं को अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए उसका विडियो बना कर अपलोड करेंगें और इन राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनेगें। मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय एवं ग्रामों के कार्यक्रमों के आयोजन में स्थानीय प्रशासन, एन.एस.एस., एन.सी.सी., युवा कल्याण, भारत स्काउट एवं गाइड, स्वैच्छिक संगठनों से सहभागिता एवं सहयोग की अपील की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को जन भागीदारी से जन आन्दोलन बनाने के लिए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार ने आव्हान किया है कि अपने आपको स्वस्थ एवं मजबूत रखते हुए देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में समस्त जन अपना योगदान करें। जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने बताया कि नेहरु युवा केंद्र खंडवा द्वारा 25 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना, खेल विभाग एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से गुरु गोविन्द सिंग स्टेडियम से प्रातः 8 बजे फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment