AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 August 2021

खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च आयोजित होगा

 खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च आयोजित होगा 

खण्डवा 5 अगस्त, 2021 - म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है, जिसमें 7 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी खिलाड़ी जिसकी आयु कम से कम 12 वर्ष से अधिक हो, भाग ले सकेंगे। यह टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जावेगा। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस हेतुु ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Talentsearch2021 में खिलाड़ियों को 9 अगस्त की प्रातः 8 बजे से 18 अगस्त की रात्रि 11ः59 बजे तक जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। खिलाड़ी रजिस्ट्रेषन करने के लिये विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेषन कर सकते हैं। उक्त लिंक पर रजिस्ट्रेषन के पश्चात ही खिलाड़ी टेलेन्ट सर्च में भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जायेगी। 

No comments:

Post a Comment