परिवहन विभाग द्वारा फेस लेस ऑनलाइन लर्निंग लायसेंस सेवा प्रारंभ
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - मध्यप्रदेष शासन परिवहन विभाग व्दारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में एवं आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये फेस लेस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस सेवा प्रारंभ की गई है। जिसका औपचारिक षुभारंभ 2 अगस्त को कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा में छात्रा कु. वैभवी भावसार पिता श्री सुनील भावसार निवासी गणेष तलाई खण्डवा के व्दारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे सहित कार्यालयीन स्टॉफ एवं आवेदकगण उपस्थित हुए। उपस्थित समस्त आवेदकों को फेस लेस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस सेवा के बारे में जैसे ऑनलाईन आवेदन करने, टेस्ट देने व लर्निंग लायसेंस प्राप्त करने संबंधी समस्त जानकारी प्रदाय की गई। फेस लेस ऑनलाईन सेवा के माध्यम से अब आवेदक आसानी से लर्निंग लायसेंस का आवेदन कर लायसेंस ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment