AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 August 2021

एसडीएम श्रीमती खेड़े ने कोविड के अनुकूल व्यवहार करने की अपील की

 एसडीएम श्रीमती खेड़े ने कोविड के अनुकूल व्यवहार करने की अपील की 


खण्डवा 3 अगस्त, 2021 - मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े की अध्यक्षता में पुलिस कन्ट्रोल रूम में व्यापारी वर्ग, चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्रीमती खेड़े ने सभी से अपील की है कि वे कोविड के अनुकूल व्यवहार करें तथा मास्क लगाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। एसडीएम श्रीमती खेड़े ने बताया कि कोविड की गाइड लाइन का पालन करें तथा मास्क लगाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन जिन्होंने नहीं करवाया उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिन नागरिकों ने पहला डोज कोविशील्ड का लगवा लिया है, वे नागरिक 84 दिन के बाद दूसरा डोज अवश्य लगाये। इसी प्रकार कोवैक्सीन का पहला डोज जिन नागरिकों ने लगवा लिया है, वे 28 दिन के बाद अपना दूसरा डोज अवश्य लगवायें। बैठक में सीएसपी श्री ललित गठरे, तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा, नगर निगम उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारीगण, व्यापारीगण, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment