AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 August 2021

विश्व स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत ’’जोड़ी कमाल की’’ प्रतियोगिता आयोजित होगी

 विश्व स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत ’’जोड़ी कमाल की’’ प्रतियोगिता आयोजित होगी

खण्डवा 3 अगस्त, 2021 - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त 2021 के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत खण्डवा जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये ’’जोड़ी कमाल की’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम वीडियो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शिशुवती महिला की सास या पति का 30 सेकेण्ड का वीडियो तैयार करना होगा, जिसमें जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान ना कराने या छः माह तक केवल मॉ का दूध ना देने का उनका अपना कारण बताया गया हो। वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्रथम वीडियो में बताये गये कारणों का बेहतर समाधान जिले की शिशुवती महिला की पीडी/सकारात्मक सास या पति से प्राप्त कर इसका 30 सेकेण्ड का द्वितीय वीडियो तैयार कर अपलोड करना होगा। वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 होगी। इन दोनों वीडियो को https;//www.amrutpaan.org  पर अपलोड करने होंगे। ये दोनों तरह के वीडियो जिलावार वेबसाइट पर डिस्प्ले होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से एक सर्वश्रेष्ठ वीडियों पुरस्कृत होगा। विजेता को रूपये 1000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त 30 सेकेण्ड से अधिक की अवधि के वीडियों पर विचार नही किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment