7 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
द्वितीय डोज लगाने के लिए नागरिकों से की अपील
खण्डवा 6 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को टीका लगाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 7 अगस्त को शहर में 19 केन्द्रों कोविड-19 टीकाकरण होगा, जिसमें कोवैक्सिन का दूसरा डोज जिला अस्पताल के बी ब्लाक कक्ष बी-4 में, अग्रवाल धर्मशाला, दशोरे धर्मशाला संत रैदास वार्ड, शासकीय माध्यमिक शाला रामनगर, स्कॉलर डेन स्कूल, मालवीय गौड़ धर्मशाला लाल चौकी, गणेश गौशाला दादाजी वार्ड, सब्जी मण्डी पंधाना रोड, गुरू नानक पब्लिक स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला खानशाहवली, फूलमाली धर्मशाला, विपणन संघ कार्यालय इंदौर रोड पर लगाया जायेगा। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय बी ब्लॉक के कक्ष बी-1, अग्रवाल धर्मशाला, स्कॉलर डेन स्कूल, मालवीय गौड धर्मशाला लाल चौकी, रेणूका माता मंदिर में कोवीषिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जायेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि कल टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेषन के आधार पर नागरिकों का टीकाकरण होगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों का पहला डोज लग गया है वह समय अवधि पूर्ण हो गई है वह अपना द्वितीय डोज अवश्य लगवायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 7 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये, आपने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवष्य करायें साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीेरीक दुरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।
No comments:
Post a Comment