AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 August 2021

हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 3 एम्बुलेंस की सौगात दी वन मंत्री डॉ. शाह ने

 हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 3 एम्बुलेंस की सौगात दी वन मंत्री डॉ. शाह ने




खण्डवा 5 अगस्त, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. विजय शाह के अथक प्रयासों से हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए खालवा तथा हरसूद क्षेत्र में एलएनटी कम्पनी भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा सीएसआर फण्ड के अंतर्गत अत्याधुनिक 3 एम्बुलेंस प्रदान की गई है, जिसकी लागत 1 करोड़ 20 लाख रूपये है। वन मंत्री डॉ. शाह ने गुरूवार को हरसूद में कन्या पूजन कर व एम्बुलेंस वाहन का फीता काटकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वन मंत्री डॉ. शाह ने हरसूद के मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि इस एम्बुलेंस में 2 ऑक्सीजन कन्सेन्टेªटर मशीन रखने की व्यवस्था है, यदि एक खराब हो जाती है तो दूसरी मशीन का उपयोग कर सकते है।  उन्होंने बताया कि इस एम्बुलेंस हार्ट मरीजों के लिए भी वेंटिलेटर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस एम्बुलेंस में अत्याधुनिक इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, जिससे कि गंभीर मरीजों को त्वरित आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होकर समय अवधि पर अस्पताल में पहुंचाई जा सकेगी। इस दौरान एसडीएम हरसूद, एलएनटी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्री एस. कुमारेसन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, एसडीओपी श्री रविन्द्र वास्कले, बीएमओ डॉ. महेश जैन, बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। वन मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि कोविड के अनुकूल व्यवहार करें तथा मास्क लगाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 


No comments:

Post a Comment