12 अगस्त को जनपद पंचायत खण्डवा में आयोजित होगा रोजगार मेला
खण्डवा 11 अगस्त, 2021 - जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि बेरोजगारी की विकराल समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार अवसर मेला/कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला 12 अगस्त को जनपद पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। मेले में प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 500 बेरोजगार युवक/युवतियों की निजी क्षेत्र में भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता 5 वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा (सभी टेªड), स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी रोजगार मेले में भाग ले सकते है। जिला रोजगार अधिकारी श्री सिलोटे ने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होगा तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2221073 पर सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment