AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 16 May 2021

17 मई को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को खंडवा के 2 केन्द्रों पर लगाया जायेगा टीका

 17 मई  को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को खंडवा के 2 केन्द्रों पर लगाया जायेगा टीका

खण्डवा 16 मई, 2021 -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 17 मई  को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समूह के युवाओं को खंडवा शहर के 2 केन्द्रों, जिसमें सरस्वती षिषु मंदिर परिसर वैकुंठ नगर के ए व बी केन्द्र पर टीका लगाया जायेगा। अठारह वर्ष से 44 वर्ष के आयु के युवाओं को अपना रजिस्ट्रेषन टीका लगाने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा पंजीयन के पश्चात् अपना अपॉईटमेंट लेना आवष्यक है। व्यक्तियों का टीकाकरण केन्द्रों पर रजिस्ट्रेषन एवं अपॉंईंटमेंट बुक नहीं किया जायेगा। सभी नागरिकों से अपील है कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन के बाद ही स्लॉट बुक कराकर नियत तिथि पर ही टीकाकरण के लिये आवे, अनावष्यक भीड़ न लगाये। 

No comments:

Post a Comment