AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 2 December 2019

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न 

खण्डवा 2 दिसम्बर, 2019 - जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किये। प्राचार्य श्री एस.जे. गवई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया तथा कक्षा 12वी के विद्यार्थियों ने प्रत्येक भूतपूर्व विद्यार्थियों का तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे , डाॅ. सतीष चंदेल मेडिकल काॅलेज खण्डवा, अमेरिका के अटलांटिका शहर में एचसीएल कम्पनी में कार्यरत अजय सिंह सिसौदिया के अलावा 25 अन्य पूर्व विद्यार्थी उपस्थित हुए। उप प्राचार्य श्रीमती उमा शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment