एक उर्वरक लायसेंस निरस्त व एक लायसेंस निलंबित
खण्डवा 2 दिसम्बर, 2019 - मे. रवि कृषि सेवा केन्द्र बांगरदा विकासखण्ड पुनासा द्वारा बेचा जा रहा जैविक उर्वरक माइकोराईजा का परीक्षण गाजियाबाद प्रयोगषाला में कराया गया है, जो कि अमानक स्तर का पाया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने मे. रवि कृषि सेवा केन्द्र बांगरदा का लायसेंस निलंबित कर दिया है।
उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा नवकार ट्रेडर्स खालवा का निरीक्षण भी एसडीएम हरसूद व उर्वरक निरीक्षण हरसूद द्वारा किया गया, जिसमें उर्वरक की स्टाॅक पंजी नही पाई गई। साथ ही केष मेमो में लाॅट नम्बर व विके्रेता के हस्ताक्षर नही पाया गया, इसके अलावा उर्वरक का पीओएस मषीन से विक्रय किया जाना भी नही पाया गया। इन अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए नवकार ट्रेडर्स खालवा का विक्रय अधिकार पत्र तत्का प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment