नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को एड्स के प्रति किया जागरूक
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2019 - मून्दी में नेपानगर जन जागृति कला मंडल द्वारा 3 दिसम्बर को नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से मुख्य चैराहे पर मिषन इन्द्रधुनष अभियान-2 अंतर्गत जन्म से 2 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने एवं एड्स व एचआईवी के प्रति बचाव का संदेष दिया। नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को अपने परिवार में बच्चों को समय पर टीके लगवाने की सलाह दी गई। साथ ही उन्हें टी.बी., पोलियो, हैपेआईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जी-बी, रतोंधी, खसरा व रूबेला 11 जानलेवा बीमरियों से बचाने के लिए टीकाकरण के लिए समझाइष दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को समझाया गया कि एड्स व एच.आई.वी. के संक्रमण फैलने के चार कारण है संक्रमित सुई अथवा सिरिंज के द्वारा, संक्रमित रक्तदान करने से, एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति या व्यक्तियों के साथ यौन संपर्क से, संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को होता है।
No comments:
Post a Comment