AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 December 2019

हरसूद में दिव्यांगजनों को दिए गए विकलांगता प्रमाण पत्र

हरसूद में दिव्यांगजनों को दिए गए विकलांगता प्रमाण पत्र

खण्डवा 3 दिसम्बर, 2019 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिषद हरसूद परिसर में दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसूद श्री प्रवीण कुमार इवने ने बताया कि षिविर में लगभग 400 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। इनमें से 189 दिव्यांगों को मेडिकल बोर्ड द्वारा मौके पर ही परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही 13 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व 45 को उपकरण के लिए पात्र पाया गया और उसकी व्यवस्था की कार्यवाही की गई, 46 विकलांगों से पंेषन के लिए आवेदन लिए गए। कुल 25 विकलांगों के यूडीआईडी संबंधी आॅनलाइन आवेदन भरवायें गए। षिविर में सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत, नेत्र विषेषज्ञ डाॅ. संदीप पांचोले, ईएनटी विषेषज्ञ डाॅ. सुनील बाजोलिया, अस्थिरोग विषेषज्ञ डाॅ. भानुप्रताप सिंह, मेडिकल विषेषज्ञ डाॅ. किरण यादव व मानसिक रोग विषेषज्ञ डाॅ. संजय इंगले मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment